रांची: झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र को लेकर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. 26 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र को लेकर बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री रामेश्वर उरांव, आजसू विधायक लंबोदर महतो, विनोद सिंह मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ बैठक रणनीति बनाई गई. बता दें कि कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र में कुल 6 कार्य दिवस होंगे. इस दौरान राज्य सरकार 29 जुलाई को चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है. वहीं, सदन कैसे चले इस पर भी बैठक में चर्चा हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सत्र का जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसका प्रयास किया जाएगा. सर्वदलीय बैठक में सीएम हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री रामेश्वर उरांव, आजसू विधायक लंबोदर महतो और विनोद सिंह समेत कई विधायक मौजूद थे.