रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून 8 जून को सुकमा जिले में दस्तक दे चुका है. मानसून के आते ही बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि अगले तीन से पांच दिनों में मानसून रायपुर पहुंच जाएगा. आज प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रवेश कर चुका है. इसके चलते बस्तर संभाग में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आज रविवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज-चमक, बिजली और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई. वहीं गुंडरदेही, महासमुंद मगरलोड और लैलूंगा में अधिक बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में सबसे गर्म बलरामपुर जिला रहा. यहां सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रायपुर में अधिकतम तापमान 40.5, बिलासपुर में 41.6, अंबिकापुर में 40, दुर्ग में 41.2 और राजनांदगांव में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.