रांचीः मानसून ने झारखंड में दस्तक दे दी है. शनिवार (18 जून) से मानसून झारखंड के कई जिलों में प्रवेश कर चुका है. इसका असर संथाल के कई जिलों में देखने को मिला है.
इन जिलों में बारिश हुई है, साथ ही रांची समेत आसपास के इलाकों में भी मानसून के प्रभाव से शनिवार को बारिश देखने को मिली है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 जून को झारखंड में मानसून का आगमन चुका है. संथाल परगना के चार जिला साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है.
मानसून के इस प्रभाव के कारण रांची समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड के सभी स्थानों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली है.
अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 दिन 19 और 20 जून को झारखंड के सभी स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 जून को झारखंड के कई इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. अगर चेतावनी की बात की जाए तो मानसून के आगमन के बाद थंडरस्टॉर्म और लाइटनिंग की संभावना ज्यादा रहती है.
इस कारण खेती-बारी करने वाले कृषकों और आम लोग जब बारिश और गर्जन हो तो थोड़ी सावधानी बरतें और खुले स्थानों में जाने से बचें. 19 और 20 जून को प्रखंड के कुछ स्थानों पर विशेषकर झारखंड के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.