रांची: झारखंड में मानसून का प्रभाव बढ़ गया है और मौसम विभाग ने राज्य के ग्यारह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रभावित जिलों में गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारबीग, कोडरमा, गिरिडीह, रांची, लोहरदगा, गुमला, लातेहार और खूंटी शामिल हैं। इन जिलों में आज भारी बारिश के साथ वज्रपात का भी खतरा है.
राज्य के अन्य जिलों में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। धनबाद जिले में उम्मीद से अधिक 92 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
इसके अतिरिक्त, बीते सोमवार को पलामू जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.