रांची: डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी की जीत के दावे झामुमो ने किया है। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस उपचुनाव में धनतंत्र के खिलाफ जनतंत्र की जीत होगी। डुमरी की जनता एनडीए के झूठे लुभावने वादे को त्यागने के मूड में है। उन्होंने कहा कि डुमरी में विपक्ष पानी की तरह पैसा बहा रही है। लेकिन जनता सब जान रही है। श्री भट्टाचार्य रविवार को प्रदेश झामुमो कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता दिवंगत नेता जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए इस उप चुनाव में उनकी पत्नी मंत्री बेबी देवी को जिताने का काम करेंगी।

उन्होंने कहा कि डुमरी में विपक्ष पूरी तरह से परेशान और हताश है। विपक्ष को डुमरी में हार झलक रही है। वहां की जनता से भाजपा आजसू के नेता बात तक नहीं कर पा रहे हैं। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि डुमरी की महान जनता पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में दिवंगत नेता जगरनाथ महतो के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रगतिशील कार्य को पूर्ण करने के लिए जनता वोट के माध्यम से आशीर्वाद देगी। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि भाजपा नेताओं की बोलती बंद हो गई। झामुमो हर तरह से तैयार है।

Share.
Exit mobile version