नई दिल्ली: सर्दियों में मनी प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है या फिर वह सड़ने लगता है. इसका मुख्य कारण सर्दी और कोहरे के कारण पौधे में नमी का अभाव होना है. हालांकि, कुछ आसान टिप्स से आप अपने मनी प्लांट को हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं.
कांच की बोतल में रखने से इन चीजों का रखे ध्यान
अगर आपने मनी प्लांट को कांच की बोतल में रखा है, तो हर 10-15 दिनों के बाद बोतल का पानी जरूर बदलें. पानी में मौजूद खनिज तत्व और लवण को मनी प्लांट एब्जॉर्ब कर लेता है, जिससे पानी काम का नहीं रहता. पानी बदलने के बाद, आप उसमें विटामिन-ई और सी के कैप्सूल डाल सकते हैं. यह पौधे को पोषण देने का एक अच्छा तरीका है.
प्लांट को गमले में रखने पर इन बातों का रखे ध्यान
यदि मनी प्लांट गमले में रखा है, तो उसमें खाद के साथ विटामिन-ई और सी के कैप्सूल डाल सकते हैं. ध्यान रखें कि गमले में ज्यादा पानी न डालें, क्योंकि ज्यादा पानी से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं.
मनी प्लांट के पत्ते अगर पीले पड़ गए हैं, तो ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल, बादाम का तेल या चमेली का तेल और पानी का मिश्रण बहुत प्रभावी माना जाता है. इस मिश्रण को पत्तों पर लगाने से मनी प्लांट को जल्दी राहत मिलती है और वह फिर से हरा-भरा होने लगता है.
इन आसान टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपने मनी प्लांट को स्वस्थ और सुंदर रख सकते हैं.
Also Read: नावाडीह थाना क्षेत्र में भीषण आग, देखते ही देखते जलकर राख हुई ट्रक, देखिए वीडियो