रांचीः मनरेगा घोटाला मामले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले को लेकर ईडी की छानबीन का दायरा बढ़ता जा रहा है. ईडी ने कई ठेकेदारों को नोटिस भेजा है. ईडी ने पल्स अस्पताल बनाने वाले ठेकदारों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.
राज्य सरकार की निलंबित सचिव पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के खिलाफ चार्जशीट किए जाने के बाद ईडी अब पल्स अस्पताल में मनी लाउंड्रिंग की राशि के निवेश के पहलूओं पर जांच में रेस है.
ईडी को संदेह है कि मनरेगा घोटाले से अर्जित संपत्ति का निवेश अस्पताल के निर्माण में किया गया है. इसके लिए अस्पताल निर्माण करने वाले ठेकेदारों को बड़े पैमाने पर नगदी दी गई, बदले में उनसे काम कराए गए और छोटा इन्वेस्टमेंट दिखाया गया.