रांची : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी उषा मार्टिन के एमडी राजीव झंवर की अग्रिम जमानत की याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में अदालत ने अगली सुनवाई तक के लिए राजीव झंवर के खिलाफ किसी भी पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

 

बता दें कि इससे पहले प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की विशेष अदालत ने 9 अक्टूबर को राजीव झंवर द्वारा दायर अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था. हालांकि, कोर्ट के इस फैसले के बाद राजीव झंवर ने ईडी कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी.

Share.
Exit mobile version