रांची। मनी लाउंड्रिंग के आरोपित प्रेम प्रकाश ने ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है। डिस्चार्ज पीटिशन में कहा गया है कि ईडी ने बिना साक्ष्य के उनपर मनी लाउंड्रिंग सहित अन्य आरोप लगाये हैं।
पिटीशन में कहा गया है कि बिना किसी ठोस सबूत के उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी है। साथ ही सभी आरोपों को निराधार बताया है। प्रेम प्रकाश के खिलाफ ईडी कोर्ट में चल रहा मामला फिलहाल चार्जफ़्रेम (आरोप गठन) के स्टेज पर है। इससे पहले उनके द्वारा डिस्चार्ज याचिका दाखिल की गयी है।
उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रकाश को ईडी ने अगस्त महीने में गिरफ़्तार किया था। इस दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से दो एके-47 और गोलियां बरामद की गयी थी।