रांची: रिम्स में रविवार को जूनियर रेजीडेंट नॉन एकेडमिक के साथ लिफ्ट में छेड़खानी की घटना सामने आई है. आरोपी को तत्काल पकड़कर रिम्स के कंट्रोल रूम को सौंप दिया गया है. वहीं कंट्रोल रूम से बरियातू थाना भेज दिया गया है. इस बीच नॉन एकेडमिक जूनियर डॉक्टरों ने पेन डाउन स्ट्राइक कर दिया है. जिससे एक बार फिर से मरीजों के सामने समस्या खड़ी हो सकती है.

क्या है पूरा मामला

एक जूनियर रेजीडेंट ऑन्कोलॉजी विभाग को लिफ्ट में परेशान किया गया जब वह ड्यूटी पर रिपोर्ट करने जा रही थी. छेड़छाड़ करने वाले अपराधी को समय रहते पकड़ने के बाद उसे इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में भेज दिया गया. जहां से उसे बरियातू थाना भेजा गया. वहीं रिम्स की ओर से इंस्टीट्यूशनल एफआईआर प्रक्रिया की जा रही है. वहीं एचओडी डॉ अजीत का पत्र एएमएस को भेजा गया है.

ये कर रहे मांग

  • सभी लिफ्टों में लिफ्टमैन की उपस्थिति.
  • एक मरीज एक अटेंडेंट की नीति जिस पर पहले ही चर्चा की गई थी और अभी भी सभी विभागों में लागू नहीं हुई है.
  • गार्डों की संख्या में वृद्धि की जाए क्योंकि वर्तमान संख्या अपर्याप्त है. कम से कम 4 गार्ड, प्रत्येक वार्ड में 2 (वर्तमान में 1 गार्ड ग्राउंड में, 1 ओपीडी में और 1 तीसरी मंजिल-ऑन्कोलॉजी वार्ड में तैनात है).
Share.
Exit mobile version