मध्य प्रदेश : एमपी में मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम नेता मौजूद हैं.
एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय दोपहर 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. एमपी में मोहन यादव के साथ-साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. जबकि छत्तीसगढ़ में विजय शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: समाजसेवी लुत्फुल हक के सम्मान में समारोह का आयोजन