रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारकों की बैठक 12 जुलाई से रांची में होने वाली है, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्य रूप से शामिल होंगे. मोहन भागवत मंगलवार को ही 10 दिनों के प्रवास पर रांची पहुंचे हैं. आरएसएस अखिल भारतीय प्रचार के प्रमुख सुनील अंबेकर ने सरला-बिरला यूनिवर्सिटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरएसएस की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक में शुक्रवार से शुरू होगी. जहां संगठन के विस्तार और शताब्दी वर्ष समारोह सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. अभी हमारी 73,000 शाखाएं हैं और जिसे बढ़ाकर एक लाख तक ले जाने का लक्ष्य है.

सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक के दौरान प्रांत प्रचारक मई-जून में हुए आरएसएस प्रशिक्षण शिविरों की भी समीक्षा करेंगे. 2025 के विजयादशमी पर आरएसएस के 100 साल पूरे हो जाएंगे. लेकिन उससे पहले ही वे आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर सदस्यों के साथ बैठ कर विचार-विमर्श कर लेंगे.

 

Share.
Exit mobile version