नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. वह अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले 58वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. मंगलवार को राष्ट्रपति भवन मे आयोजित कार्यक्रम में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से नवाजा. मोहम्मद शमी राष्ट्रपति भवन में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अर्जुन अवॉर्ड लेने पहुंचे जहां राष्ट्रपति ने उन्हे सम्मानित किया. इस साल मोहम्मद शमी सहित 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला है.
मोहम्मद शमी ने विश्व कप मे बिखेरा था अपना जलवा
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस साल वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि वह शुरुआत के 4 मैच में नहीं खेल पाए थे, मगर फिर भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. मोहम्मद शामी ने विश्व कप 2023 में टोटल 24 विकेट अपने नाम किए थे.
चिराग और सात्विक की जोड़ी ने 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
वहीं बैडमिंटन स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया. इस जोड़ी ने एशियाई खेलों में अपना और बैडमिंटन में देश का पहला स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा चिराग और सात्विक की जोड़ी ने एशियाई चैम्पियनशिप और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब भी जीता था. हालांकि यह यह पुरुष जोड़ी कार्यक्रम मे शामिल नहीं हो पाई. ये जोड़ी फिलहाल मलेशिया ओपन सुपर 1000 में खेल रही है.
ये भी पढ़ें: मालदीव मामला : राष्ट्रपति मुइज्जू मुश्किल में, अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.