नई दिल्ली: मालदीव और भारत के बीच चल रहे विवादों के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक बार फिर से भारत से मदद मांगी है. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत सरकार को पत्र लिख कर अपने ऑफिसर को ट्रेनिंग देने की मांग की है. मालदीव सरकार ने पांच वर्षों के लिए 1000 अफसरों को प्रशिक्षित करने का 2019 के समझौता ज्ञापन को रिन्यू किया जाए. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय इस समझौते को रिन्यू करने के पक्ष में हैं और मुइज्जू के इस प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष लाने की तैयारी कर रही है.

बता दें की यह समझौता ज्ञापन जून 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान हुआ था. इस दौरान दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित पांच प्रमुख समझौतों में से एक था. यह पीएम मोदी की दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद पहली विदेश यात्रा भी थी. भारत में 1,000 मालदीव के सिविल सेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए 8 जून, 2019 को मालदीव में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के तहत राष्ट्रीय सुशासन केंद्र और मालदीव सिविल सेवा आयोग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CJI बोले- लोकतंत्र की हत्या की इजाजत नहीं

Share.
Exit mobile version