जमशेदपुर। आजादनगर थाना क्षेत्र के चेपापुल के पास अपराधियों ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर मोहम्मद इस्माइल आजाद को गोली मार दी। घटना शुक्रवार देर शाम की है। घायल मोहम्मद इस्माइल आजाद मंत्री बन्ना गुप्ता के भी करीबी है। अपराधी ने मोहम्मद इस्माइल आजाद को निशाना बनाते हुए मारा, लेकिन गोली बाएं कंधा में लगी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
इधर, मोहम्मद आजाद को गोली लगने की सूचना पर मंत्री बन्ना गुप्ता भी अस्पताल देखने पहुंचे है।
बताया जाता है कि घायल आजाद चेपापुल के पास अपने एक मित्र के साथ बात कर रहा था। इसी बीच कोई युवक आया और उस पर गोली चला दी। सूचना है कि गोली मारने वाले युवक को आजाद पहचानता भी था। गोली उसके कंधा में लगा, जिससे वह बाल बाल बच गया। गोली लगने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे है। पुलिस आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।