रांची : पीएम मोदी का प्लान फिक्स था. विपक्षियों को आभास बाद में हुआ कि वह सिक्स था. नए संसद भवन में जब कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पेश किया तो विपक्षियों में हो हंगामा मच गया. बिल के पेश होते ही सदन में जोेरदार हंगामा करने लगे, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने कहा कि बिल को अपलोड कर दिया गया है. इस बिल पर कल बहस होगी. लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में 181 हो जाएंगी महिला सांसद
लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश हो गया है. कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि इस बिल के पास होने के बाद लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या बढ़कर 181 हो जाएगी.
क्या होगा महिला बिल में खास
विधानसभा की सीटें महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षित होंगी
एक सीट महिलाओं के लिये 15 वर्षों के लिए रजिर्व
अवधि बढ़ाने के लिए संसद को अधिकार होगा
लोकसभा की 181 सीटें महिला के लिए आरक्षित होगी
एससी की 84 सीटों में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित
दिल्ली की 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
एसटी की 47 रिजर्व सीटों में से 33 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित