नई दिल्ली: अमेरिका के दिग्गज और जाने-माने उद्योगपति एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. बधाई इस बात पर कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 10 करोड़ हो गई है. वे एक्स पर वर्ल्ड में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता बन गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क एक्स के मालिक भी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बनने पर बधाई! पीएम मोदी को उनकी बधाई भले ही सामान्य शिष्टाचार हो लेकिन इस बात से कौन इनकार कर सकता है कि बिजनेसमैन मस्क इसके जरिए कहीं भी निगाहे और कहीं निशाना साध रहे है.
संभावनाएं तलाश रहे भारत में
एलन मस्क लंबे समय से अपने बिजनेस के लिए भारत में एंट्री करना चाह रहे हैं. चाहे टेस्ला की कारें हों या सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा स्टारलिंक या फिर स्पेस-एक्स और अंतरिक्ष में इसरो के बीच संभावनाओं का विस्तृत आकाश. मस्क के लिए भारत अपार संभावनाओं का द्वार है. वे लंबे समय से अपना बिजनेस साम्राज्य भारत में लाना चाह रहे हैं लेकिन कट्टर और सख्त मोलभाव करने वाले बिजनेसमैन होने के कारण उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी. 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला की कैलिफोर्निया फैक्ट्री का भी दौरा किया था. एक साल पहले ही मोदी का प्रधानमंत्री के तौर पर पहला कार्यकाल शुरू हुआ था. आज उनका तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है लेकिन मस्क की सबसे चर्चित कंपनियां अभी तक भारत में प्रवेश नहीं कर पाई हैं. दरअसल, मस्क भारत में काफी रियायतें चाहते हैं. बात यहीं अटक जाती है और कभी-कभी किसी और वजह से अधूरी रह जाती है.