रांचीः आज संसद में हुई भारी चुक पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी की गारंटी एक बार फिर से धराशायी हुई. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और इस गंभीर मामले पर भी गृहमंत्री का बयान देने से इंकार करना इस बात को बताता है कि राष्ट्रवाद का ढोंग रचने वाली भाजपा राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति कितनी गंभीर है.
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 22 वर्ष पूर्व संसद में हमला हुआ था और हमारे कई सुरक्षा कर्मी उस हमले में शहीद हुए और पुनः 22 वर्ष बाद इस घटना का पुर्नावृति होना बिलकुल दुःखद है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश के गृहमंत्री लगातार देश संभालने में असफल साबित हो रहे हैं. वो अविलंब इस्तीफा दें. इसके साथ ही भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उन्हीं के अनुशंसा पर युवकों को संसद दीर्घा के लिए पास निर्गत किया गया था.
ये भी पढ़ें: ‘बेटा ! मोर जिंदगी भर कर कमाई जइल गेलक…’