Joharlive Desk
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को करगिल विजय दिवस पर सैन्य बलों के पराक्रम का स्मरण करते हुए कहा कि जवानों की वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
भारतीय सैन्य बलों ने 1999 में आज के दिन करगिल में पाकिस्तानी सेना को शिकस्त दी थी।
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “करगिल विजय दिवस पर हम अपने सैन्य बलों के पराक्रम और प्रतिबद्धता का स्मरण करते हैं जिन्होंने दृढ़ता से 1999 में हमारे देश की हिफाजत की । उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। इस पर और आज मन की बात में जिक्र करुंगा।”
श्री मोदी आज आकाशवाणी के जरिये 67वीं बार मन की बात करेंगे।