Joharlive Desk
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिडल स्कूल स्तर पर कृषि शिक्षा की शुरुआत करने पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि इससे बच्चों में खेती की वैज्ञानिक समझ का विस्तार होगा तथा कृषि से जुड़े कारोबार का विकास होगा ।
श्री मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुंदेलखंड स्थित रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिडल स्कूल स्तर पर कृषि शिक्षा की शुरुआत होने से बच्चों में खेती को लेकर वैज्ञानिक सोच बढ़ेगी और कृषि से जुड़े कारोबार की जानकारी भी परिवारों को मिल सकेगी । उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति में अनेक बदलाव किये गये हैं ।
उन्होंने कहा कि शोध से खेती का सीधा सम्बन्ध है और कृषि को तकनीक से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । इसमें कृषि विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है । युवा वैज्ञानिकों को कृषि के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करना चाहिए।