JoharLive Desk
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि देश में कहीं भी नजरबंदी शिविर नहीं होने का उनका दावा गलत है और इन शिविर लेकर जारी वीडियो श्री मोदी के झूठ की पोल खोलता है।
श्री गांधी ने कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित झंडा राेहण समारोह के दौरान कहा कि वह झूठे हैं या श्री मोदी झूठ बोल रहे हैं इसका साक्ष्य हाल में जारी एक वीडियो है। श्री गांधी ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है जिसमें असम में निर्माणाधीन एक नजरबंदी शिविर काे दिखाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने श्री गांधी को इस साल का सबसे बड़ा झूठा आदमी बताया है जिसका करारा जवाब देते हुए श्री गांधी ने कहा “श्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि हिंदुस्तान में कहीं कोई नजरबंदी शिविर नहीं है। उसके बाद मैने ट्वीट किया और आप सबने इस वीडियो को देखा है। यह नजरबंदी शिविर की वीडियो है। इसे देखकर आप ही तय कीजिए कि झूठ कौन बोल रहा है।”
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी उन्होंने श्री मोदी पर निशाना साधा और इसे नोटबंदी से भी ज्यादा खतरनाक बताते हुए कहा कि इससे गरीबों को बहुत नुकसान होगा। मोदी सरकार के इस फैसले का लाभ सिर्फ श्री मोदी के 15 नजदीकी कारोबारी मित्रों को मिलेगा।
उन्होंने कहा “यह पूरा तमाशा चल रहा है और यह नोटबंदी दो है। इससे गरीबों को भारी नुकसान होगा। गरीब नोटबंदी भूल जाएगा क्योंकि इससे उसको नोटबंदी से दोगुना झटका लगने वाला है। इसमें देश के हर गरीब से कहा जाएगा कि आप हिंदुस्तानी हैं या नहीं इसका हां या ना में जवाब दीजिए। लेकिन उनके 15 दोस्तों को कोई दस्तावेज नहीं दिखाना पड़ेगा। दूसरा सारा का सारा पैसा श्री मोदी के उन 15 दोस्तों की जेब में जाएगा।