झारखंड

मोदी हमारे गठबंधन के साथियों को ED और आयकर से परेशान कर रहे हैं- छतरपुर में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

पलामू/छतरपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज छतरपुर पलामू में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में झारखंड को मदद देने की बजाय, मोदी सरकार ने राज्य की स्थिरता को खतरे में डालने की लगातार कोशिश की. खरगे ने आरोप लगाया, “मोदी ने तोड़फोड़ की राजनीति की, उन्होंने बार-बार सरकार गिराने की कोशिश की, जिससे झारखंड के वोटरों का अपमान हुआ. आप सभी से मेरी अपील है कि इस बार हमें प्रचंड बहुमत दें, ताकि भाजपा इस तरह की राजनीति न कर सके.”

खरगे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए ED और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा, “मोदी शायद भूल गए हैं कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसके सामने अंग्रेजों को भी झुकना पड़ा था. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं.” कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मोदी कहते हैं, ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’, और योगी कहते हैं, ‘बटेंगे तो कटेंगे’. पहले ये तय करें कि कौन सा नारा सही है. हम इस देश की एकता को बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं, जबकि ये लोग इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.”

खरगे ने भाजपा के नेताओं द्वारा कांग्रेस और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही निंदा की आलोचना की और कहा, “शाही परिवार और राहुल गांधी को ‘शहजादा’ बोलने वाले लोग पहले अपनी भाषा सुधरें. हम किसी के द्वारा की जा रही निंदा से नहीं डरते, हम अपनी विचारधारा से लोगों के बीच जाएंगे.”

गठबंधन की सरकार का वादा

मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी विश्वास जताया कि झारखंड में कांग्रेस और उनके गठबंधन के साथी 100% जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन सरकार बनाएगा और देशभर में कांग्रेस की सरकार होगी. महाराष्ट्र में भी हम अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे.”

झारखंड की जनता के लिए कांग्रेस का संकल्प

खरगे ने कांग्रेस के संकल्प के बारे में बताते हुए कहा, “हमारा गठबंधन झारखंड के जन, जल, जंगल, जमीन और जनजातीय समाज के अधिकारों की रक्षा करेगा. हम SC, ST, OBC वर्गों के हितों की सुरक्षा करेंगे और आदिवासी भाई-बहनों की संस्कृति व सभ्यता को संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

खरगे ने कांग्रेस के चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा

  • युवाओं के लिए रोजगार और उच्च शिक्षा की व्यवस्था.
  • किसानों के लिए MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी.
  • महिलाओं के लिए ₹2500 प्रति माह का सम्मान राशि.
  • जन-जन के लिए पूर्ण खाद्य सुरक्षा की गारंटी.

उन्होंने कहा कि ये सभी वादे कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरे किए जाएंगे और झारखंड के हर वर्ग के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी काम करेगी. आखिर में, खरगे ने कहा कि “हमारा गठबंधन झारखंड के लोगों के लिए समर्पित है और हम सुनिश्चित करेंगे कि यहां की जनता का कल्याण हो. यह चुनाव झारखंड की तकदीर बदलने का मौका है. हम जीतकर यहां एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो हर नागरिक की आवाज़ बने.”

 

Recent Posts

  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

33 minutes ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

2 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

2 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

3 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

3 hours ago
  • मनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद सिद्धिविनायक मंदिर में लिया आशीर्वाद

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…

4 hours ago

This website uses cookies.