नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल से ध्यान लगाकर लौटने के बाद काम में जुट गये हैं. लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही एक्शन में नजर आने लगे हैं. पीएम आज दिल्ली में ताबड़तोड़ 7 बैठकें करेंगे. इनमें से एक बैठक में वे 100 दिन के एजेंडे पर अब तक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही चक्रवात रेमल से मची तबाही और हीट वेव से पैदा हुए हालात की भी समीक्षा करेंगे. रेमल चक्रवात की वजह से पूर्वोत्तएर के राज्यों में व्यारपक पैमाने पर जान और माल की हानि हुई है. वहीं, हीट वेव की वजह से दर्जनों लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
चक्रवात के बाद पूर्वोत्तर राज्यों की हालात की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री चक्रवात के बाद की स्थिति, खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में, की समीक्षा के लिए पहली बैठक करेंगे. इसके बाद वे देश में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे. विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे. 100 दिवसीय कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबी विचार-विमर्श बैठक आयोजित करेंगे. प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करने से पहले ही नई सरकार के लिए 100 दिवसीय एजेंडा तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है.