रांचीः कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस भवन में सोमवार को आयोजित कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण के नाम पर देश की आधी आबादी के साथ विश्वासघात किया है. मोदी सरकार ने आधी आबादी की उम्मीद को हताशा में बदल दिया है. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. वहीं लोगों के खाते में 15 लाख रुपए भी आ जाएंगे. बुलेट ट्रेन मिलने लगेगी, 40 रुपया का पेट्रोल और डीजल हो जायेगा. हर साल 2 करोड़ नौकरी मिलेगी, रुपया और डॉलर समान हो जायेगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
वादाखिलाफी का लगाया आरोप
रागनी ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं, कभी पूरा नहीं करते. उन्होंने कहा कि मोदी रीत सदा चली आयी, जो कह जाएं वह कभी ना निभाई. महिला सम्मान, सशक्तिकरण, सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने लड़ाईयां लड़ी हैं. उसका इस मामले में शानदार इतिहास रहा है. 1931 में कांग्रेस अधिवेशन के समय ही महात्मा गांधी और नेहरूजी ने महिलाओं को भी समान अधिकार की वकालत की थी.
कांग्रेस की सरकार में 73वां-74वां संशोधन
1992 में कांग्रेस की सरकार में 73वां और 74वां संशोधन हुआ. इसके जरिये महिला आरक्षण को क्रियान्वित करके दिखाया. उसका परिणाम आज यह है कि देश भर के निकायों में महिला आरक्षित 33 प्रतिशत सीटों पर तो महिलाएं आ ही रही हैं, अब इनकी संख्या 40 प्रतिशत तक हो गयी है.
मोदी सरकार सत्ता से होगी बाहर
रागनी ने कहा कि अगले साल चुनाव में मोदी सरकार सत्ता से बाहर होगी. इंडिया गठबंधन बिना शर्त के महिला आरक्षण को लागू करेगा. अगले 10 साल के भीतर 50 फीसदी से अधिक महिलाएं सदन में दिखेंगी. प्रेस कांफ्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा और एम तौसीफ भी उपस्थित थे.