जामताड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पुराना कोर्ट स्थित एसबीआई के सामने मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड जो चंदा दाता है उसे सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक करने की बात कही थी. लेकिन एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा है. इस बात को लेकर जामताड़ा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसबीआई के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर विधायक ने कहा कि मोदी सरकार अपने संदिग्ध लेनदेन को छुपाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस ने देश में लगभग 70 साल शासन किया और उनके खाते में मात्र 1000 करोड रुपए मिले हैं, जबकि भाजपा ने सिर्फ 9 साल में ही लगभग 90 हजार करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए जो जांच का विषय है.
डॉ इरफान ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट को बधाई देता हूं जिन्होंने भाजपा के संदिग्ध लेनदेन को सार्वजनिक और उजागर किया. मेरा मानना है कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है जिसकी जांच होनी चाहिए. मोदी सरकार अब लीपापोती में जुट गई है और बैंक पर दबाव बना रही है. आगे विधायक ने कहा कि एसबीआई बीजेपी को बचाने का काम कर रही. भाजपा सरकार बहुत कुछ छुपाना चाहती है. मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. जनता तक यह बात पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी और भाजपा का असली चेहरा लोगों को दिखाएंगे. चुनाव नजदीक है और मोदी सरकार को मुँहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है. कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और एसबीआई को भी सचेत करती है कि वह भाजपा के दबाव में आकर कोई गलत काम ना करें. इस मौके पर इरशादुल हक अर्शी, विनोद क्षत्रिय, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा, देवानंद सिंह, मुख्तार अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.