Ranchi : वक्फ संशोधन कानून रोकने की कोशिश की तो देश में धार्मिक युद्ध छिड़ जाएगा जिसका जिम्मेवार स्वयं CJI होंगे. ये बातें झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना पर प्रहार करते हुए कही.
यादव ने कहा निशिकांत दुबे ने CJI को धमकी देते हुए खुलेआम टिपण्णी कर बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा बनाए गए चट्टानी संविधान को चुनौती दिया और उनके हृदय पर कठोर हमला किया है. बीजेपी सांसद के टिपण्णी से स्पष्ट हो गया कि अगर भाजपा को 400 पार या पूर्ण बहुमत मिल जाता तो निश्चित रूप से बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान को बदल दिया जाता या खत्म कर दिया जाता. निशिकांत दुबे ने देश तोड़ने वाले समाज में धर्म जाति के बीच ध्रुवीकरण तुष्टिकरण की बात कर CJI को धमकी दी है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण एवं अत्यंत निंदनीय विषय है.
यादव ने कहा कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा के साथ प्राकृतिक संसाधनों एवं प्रकृति का राज्य झारखंड का सम्मान गिराने का काम किया है ऐसे नेताओं का बहिष्कार होना चाहिए.
मालूम हो कि निशिकांत दुबे के अमर्यादित एवं असंवैधानिक टिपण्णी के करीब 10 घंटे बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशिकांत दुबे के बयान को निजी करार दिया है, लेकिन देश इतने हल्के में निशिकांत को माफ नहीं करेगा क्योंकि बीजेपी के तमाम नेता लगातार हिंदू मुस्लिम कर समाज को तोड़ने और ध्रुवीकरण की बाते कर रहे है.
यादव ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थिति में मोदी सरकार फेल और असहाय हो गयी है,क्योंकि तमिलनाडु के राज्यपाल हो या देश के उपराष्ट्रपति या भाजपा के अनेकों सांसद नेता सभी लोग देश का सबसे बड़ा रक्षक न्यायतंत्र का प्रहरी सुप्रीम कोर्ट और CJI के खिलाफ असंवैधानिक टिपण्णी करना जैसे व्यवहारों से भारतीय संविधान पर हमला हो रहा है. निश्चित रूप से देश अघोषित आपातकाल की ओर बढ़ रहा है.
Also Read : IPL 2025 : रिवर्स फेज की शुरुआत आज से, आमने-सामने होंगे पंजाब और बेंगलुरू
Also Read : IPL 2025 : CSK और MI के बीच ‘एल-क्लासिको’ मुकाबला आज