नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई वैश्विक नेता भी भारत पहुंच चुके हैं. शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा. पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे नेता होंगे.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Supporters of PM-designate Narendra Modi offer prayers at a temple ahead of his swearing-in ceremony today.
PM-designate Narendra Modi will take oath for the third consecutive time at 7:15 pm at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/FAv4MbiLVI
— ANI (@ANI) June 9, 2024
वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी के समर्थक मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं.
मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि दी राजघाट पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के बाद नरेंद्र मोदी आज सुबह भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे और वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. मोदी के इन स्मारकों पर पहुंचने की वजह से वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक नजर आए. मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि दी, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है. मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की
Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat ahead of swearing-in as PM
Read @ANI Story | https://t.co/43skekJYPZ #NarendraModi #MahatmaGandhi #Rajghat pic.twitter.com/SHJlnBt9Kc
— ANI Digital (@ani_digital) June 9, 2024
राजघाट पर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी आज सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे और वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी के इन स्मारकों पर जाने के कारण वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक नजर आए. मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है.
मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.