नई दिल्ली : मोदी कैबिनेट में झारखंड के संजय सेठ और अन्नपूर्णा देवी को जगह मिल सकती है. माना जा रहा है कि झारखंड से एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. झारखंड में इस बार भाजपा ने 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. दरअसल शपथ ग्रहण से पहले पीएम आवास पर हुई बैठक में झारखंड से अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ भी शामिल हुए थे. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा तेज है. जमशेदपुर से तीसरी बार चुनाव जीते विद्युत वरण महतो को भी मंत्री बनाए जाने की खबर है. हालांकि दोनों ही बैठक में शामिल नहीं हुए.

इन नामों पर चर्चा तेज

दरअसल अन्नपूर्णा देवी यादव समुदाय से आती हैं और झारखंड से महिला प्रतिनिधित्व को आगे बढ़ाकर उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. निशिकांत दुबे लगातार झारखंड में बीजेपी के अहम मुद्दों को उठाकर काम करते हैं, वहीं निशिकांत दुबे सदन में भी खुलकर अपनी राय रखते हैं. ऐसे में उन्हें भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. निशिकांत दुबे लगातार चौथी बार जीते हैं. राज्य की एकमात्र एससी सीट पलामू से बीडी राम लगातार तीसरी बार जीते हैं.

Share.
Exit mobile version