पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे राजनेता होंगे. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जमीन से आसमान तक कड़ी सुरक्षा है, दिल्ली का चप्पा-चप्पा निगरानी में है. शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी पहुंच रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. ऐसे में एनडीए और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना के लंगरटोली चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया, सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई, आतिशबाजी भी की और जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

बिहार में इन चेहरों के मंत्री बनने की बात

बिहार की बात करें जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां से जेडीयू कोटे से जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर से चार बार सांसद रहे ललन सिंह और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर शपथ ले सकते हैं. वहीं गया से पहली बार सांसद बने 83 साल के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी शपथ ले सकते हैं. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट करके कहा कि जल्द ही बिहार औऱ गया के लिए शुभ समाचार आने वाला है. वहीं बेगूसराय से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह तीसरी बार मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे. वहीं एलजेपीआर के प्रमुख चिराग पासवान भी शपथ ले सकते हैं. चिराग को फोन करके पीएम आवास बुलाया गया है. वहीं बीजेपी के नित्यानंद राय भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

 

Share.
Exit mobile version