नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इस बैठक में मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. अभी तक इस योजना के तहत 4.21 करोड़ आवास बन चुके हैं. कैबिनेट की बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत मोदी कैबिनेट के 30 मंत्री मौजूद रहे.
3 करोड़ घरों में होंगी सभी बुनियादी सुविधाएं
प्रस्तावित 3 करोड़ नये घरों में सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी. 2015-16 से भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पात्र परिवारों को आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित घर बनाने में सहायता कर रही है. पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री आवास आवास योजनाओं के तहत वंचित परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर पूरे किए गए हैं.