रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है और इसके परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में झारखंड में लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गई है. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के समाप्त होने की जानकारी सार्वजनिक रूप से दी है. वहीं, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को भी निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने की सूचना दे दी गई. साथ ही चुने गए विधायकों की सूची भी सौंप दी गई है.
15 अक्टूबर को लगी थी आदर्श आचार संहिता
राज्य में 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू थी, जिसके चलते कोई नया कार्य शुरू नहीं हो रहा था. अब सभी रुके हुए कामों को फिर से शुरू किया जा सकेगा. आयोग ने झारखंड समेत अन्य राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को भी पत्र भेजकर सूचित कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब आचार संहिता समाप्त कर दी गई है. यह पत्र उन राज्यों को भेजा गया है, जहां विधानसभा चुनाव या उपचुनाव हुए थे, जिससे झारखंड में अब स्थिति सामान्य हो गई है और किसी प्रकार की रोक नहीं है.