रांची : रामनवमी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस मौके पर दंगा नियंत्रण के लिए उपकरणों का प्रयोग किया. पथराव होने पर उपद्रवियों से खुद को बचाते हुए दंगाइयों को नियंत्रित करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. बता दें कि पुलिस लाइन कांके रोड में रामनवमी के मद्देनजर पुलिस ने हाईटेक उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण का मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें पुलिस की तैयारियों का रिहर्सल किया गया.
भीड़ से निबटने के लिए शहर की पुलिस कितनी ट्रेंड हैं यह पुलिस लाइन में देखने को मिला. रामनवमी के दौरान भीड़ से निबटने का पूर्वाभ्यास किया गया. पुलिस के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने पसीना बहाया. भीड़ नियंत्रण से लेकर लाठी चार्ज, आंसू गैस तथा पानी का फव्वारा छोड़कर भीड़ को नियंत्रित किया जाये, मार्च पास्ट के दौरान पुलिसकर्मियों का ध्यान कहां-कहां रहे, इसका पूर्वाभ्यास कराया गया.
जवानों ने उग्र भीड़ को कंट्रोल करने का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान एक तरफ से पुलिस के जवान और लोग पब्लिक बनकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे, दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी उन्हें नियंत्रित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: पारा मेडिकल काउंसिल ने जारी किया रिजल्ट, 3470 में से 2082 स्टूडेंट्स हुए पास