रांची: ED की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किये जाने के बाद JMM कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से JMM कार्यकर्ताओं का जुटान रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ. यहां से पार्टी कार्यकर्ता कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सयंम बरतने को कहा. उन्होंने कहा कि विपक्ष लाख जतन कर ले, लेकिन राज्य की जनता के मिले समर्थन से यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ईडी की ओर से समन भेजना एक साजिश का नतीजा है. वो डरने वाले नहीं हैं. ईडी आये और मुझे गिरफ्तार करे. कहा कि एक आदिवासी का बेटा झारखंड को सफलतापूर्वक चला रहा है, यह विरोधियों को पच नहीं रहा है. कहा कि आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए गुरुवार को रायपुर जाने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था. इसके बावजूद ईडी ने जान-बूझकर आज का दिन चुना. कहा कि हम घबराने वाले नहीं हैं. हमें गिरफ्तार करके दिखाए.