Ranchi : राजधानी रांची में एक्टिव चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाभोड़ किया है। गिरोह के सरगनाह शिवजी महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार शिवजी महतो की निशानदेही पर 29 एंड्रॉइड और दो की-पैड मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। करीब 43 साल का शिवजी महतो साहिबगंज के तीनपहाड़ी इलाके का रहने वाला है। भूख और गरीबी से बिखलने वाले बच्चों को वह अपना हथियार बनाता है। वैसे बच्चों को दो वक्त की रोटी और कुछ पैसों का लालच देकर उनसे सड़कों पर भीख मंगाना और भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुसकर लोगों की जेब से मोबाइल चोरी करवाना शिवजी की फितरत है। इस बात का खुलासा आज रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने किया।
SP ने मीडिया को बताया कि बीते बुधवार यानी एक जनवरी को रांची के मोरहाबादी में आयोजित खादी मेला में एक बच्चे को लोगों ने मोबाइल चोरी करते पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से बरामद किये गये थे। वहीं, बच्चे ने कबूल किया था कि सभी मोबाइल फोन चोरी के हैं। थोड़ी से सख्ती से पूछताछ करने पर बच्चे ने राज खोला कि साहिबगंज के तीनपहाड़ी का रहने वाला शिवजी महतो बच्चों से यह गलत धंधा कराता है।
शिवजी ने भीख मांगने और मोबाइल चोरी करने के वास्ते राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में लगा रखा है। इन बच्चों को हेहल के बांसटोली इलाके में एक किराये के घर में रहने को दिया गया है। बच्चे से मिली इंफॉर्मेशन पर बताये गये ठिकाने पर पुलिस ने रेड मारी और शिवजी महतो को अरेस्ट कर लिया। वहीं, एक नाबालिग को डिटेन कया गया।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मोबाइल चोर गिरोह के सरगनाह को दबोचने में लालपुर थानेदार इंस्पेक्टर रुपेश कुमार सिंह, एसआई सत्यप्रकाश उपाध्याय, पंकज कुमार शर्मा, एएसआई विकास कुमार सिंह और सिपाही धर्मेंद्र कुमार एवं इरफान खान की सराहनीय भूमिका रही।
Also Read : नया जमाबंदी सिस्टम लागू, ऑनलाइन भूमि रजिस्ट्री और रिकॉर्ड में होगा सुधार
Also Read : ‘मंईयां’ के लाभुकों के लिए खुशखबरी, जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये
Also Read : बुजुर्ग महिला की बेरहमी से ली गई जान, सिर कटी बॉडी नदी किनारे मिली, जानें पूरा मामला
Also Read : बिहार की राजनीति में कन्फ्यूजन का माहौल, विजय कुमार चौधरी ने दिया जवाब