रांची: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी के एक आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ब्लेड से अपनी गर्दन काटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया और गिरफ्तार कर लिया. यह घटना बिहार के वैशाली जिले के विदुपुर गांव में रांची पुलिस की छापेमारी के दौरान हुई.
घटना के बारे में
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की खुशी टेलीकॉम मोबाइल दुकान से चोरी के आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद अपनी गर्दन काटने की कोशिश की. पुलिस को आरोपी का सुराग मिला, और टीम ने सोमवार को वैशाली जिले के विदुपुर गांव में छापेमारी की. आरोपी राहुल पंडित ने पुलिस से घिर जाने पर ब्लेड निकालकर अपनी गर्दन पर चला लिया, जिससे हल्की चोट आई. पुलिस ने उसे तुरंत रोका, लेकिन इस प्रयास में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.
जांच और बरामदगी
रांची के एसएसपी ने बताया कि आरोपी के घर की तलाशी के दौरान चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पहले भी कई चोरी की वारदातें की हैं और वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रांची लाया और उससे पूछताछ जारी है.
मोबाइल चोरी की घटना
12 मई को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू मार्केट स्थित खुशी टेलीकॉम से गैस कटर का उपयोग करके शटर काटकर नगदी सहित 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी किए गए थे. इस मामले में दुकान के मालिक प्रमोद कुमार ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में जुटी है.