श्रीनगर : राजौरी और पुंछ में आतंकियों के हमले के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है. इसी की मद्देनजर दोनों जगहों पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. सुरक्षा बलों का सर्च अभियान लगातार तीसरे दिन (शनिवार) भी जारी है. तीन दिनों के लिए अभियान के दौरान आतंकियों की कोई खबर नहीं मिलने के बाद सैन्य अधिकारियों को शक है कि आतंकवादी उस इलाके से बचकर भागने में सफल रहे हैं. आज भी जमीनी अभियान के साथ ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से राजौरी और पुंछ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं.
बताते चलें कि पुंछ और राजौरी में गुरुवार (21 दिसंबर) को भारी हथियारों से लैस आतंकियों की ओर से घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया था. जिससे चार जवान शहीद हो गए और तीन घायल गए. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जवानों को घेरा और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सूरनकोट पुलिस थाने के अंतर्गत धेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर एक अंधे मोड़ पर अपराह्न करीब 3.45 बजे हमला हुआ. पाकिस्तानी आतंकी संगठन की एक शाखा ने हमले की जिम्मेदारी ली.
हेलीकॉप्टर की मदद से चल रहा है तलाशी अभियान
आतंकियों की टोह के लिए सुरक्षा बल इलाके की हवाई निगरानी कर रहे हैं. इसके लिए हेलीकॉप्टर के साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. साथ ही सेना ने जमीनी तलाशी अभियान तेज कर दिया है. हमले में कुछ सुराग हासिल करने के लिए भारतीय सेना ने अब तक कम से कम एक दर्जन स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें: रांची पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, दर्जन भर लोग ड्रिंक एण्ड ड्राइव में नपे