Joharlive Team
खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा सुआरी गांव में रविवार को भीड़ के द्वारा प्रतिबंधित पशु काटने के आरोप में तीन लोगों की पिटाई कर दी गयी। ग्रामीणों के द्वारा की गयी पिटाई में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति की पहचान लापुंग थाना के गोपालपुर गांव के रहने वाले कलंतुस बारला के रूप में हुई है। ग्रामीणों के द्वारा की गयी पिटाई में घायल फिलीप होरो और फागु कच्छप का इलाज रिम्स में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच कर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और कैंप कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा सुआरी गांव के ग्रामीणों को सूचना मिली कि नदी किनारे प्रतिबंधित पशु को काटा जा रहा है। लगातार मिल रही सूचना पर आसपास के ग्रामीण एकजुट होकर जैसे ही नदी किनारे पहुंचे, कुछ लोग प्रतिबंधित पशु को काटते हुए पाये गये। इसके बाद उग्र भीड़ ने तीन लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर बीच बचाव कर तीनों घायल युवकों को अपने कब्जे में ले लिया। तीनों घायलों को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए कर्रा लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया। रिम्स में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी
पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों को लिया हिरासत में : भीड़ के द्वारा तीन लोगों की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.