रांची: 28 सितंबर को रांची में राजभवन के सामने मनरेगा मजदूरों का महाजुटान होने जा रहा है. इसमें झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के सैकड़ों मनरेगा और असंगठित क्षेत्र के मजदूर शामिल होंगे. उनका मुख्य उद्देश्य मनरेगा कानून के नियमों को सही तरीके से लागू करने की मांग करना है.
दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित इस धरने के दौरान, मजदूरों, उनके प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ट्रेड यूनियनों के बीच संवाद होगा. इसका उद्देश्य केंद्र सरकार पर जन दबाव बनाना है.
‘झारखंड मनरेगा वॉच’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के दौरान मनरेगा ही वह योजना थी जिसने मजदूरों को सहारा दिया. वर्तमान में 25.11 करोड़ मजदूरों को मेहनताना पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जो कि मनरेगा कानून के नियमों का उल्लंघन है. कई जॉब कार्ड भी गैर-कानूनी तरीके से निरस्त किए जा रहे हैं, जिससे रोजगार में कमी आई है.
साथ ही, पश्चिम बंगाल में पिछले तीन साल से मनरेगा कार्यों के बंद होने पर भी चर्चा होगी, और तत्काल फंड जारी करने की मांग की जाएगी. यह धरना मजदूरों की समस्याओं को उजागर करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
Also Read: कोसी बराज में हाई अलर्ट : 44 फाटक खोले गए, लोगों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.