रांचीः मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन दलों के 11 विधायक और मंत्रियों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान विधायकों ने हेमंत सोरेन सरकार को स्थिर और लोकप्रिय बताया. साथ ही विधायकों ने आरोप लगाया कि भाजपा जनप्रिय और विकास के प्रति समर्पित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार को राज्य में राष्ट्रपति शासन यानी धारा 356 लगाने की चुनौती भी दी.
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए विधायकों के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राज्य के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक अनूप सिंह, लोबिन हेम्ब्रम, पूर्णिमा नीरज सिंह, दीपिका पांडे सिंह, मथुरा महतो, अम्बा प्रसाद, सरफराज अहमद, स्टीफन मरांडी शामिल रहे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चम्पई सोरेन ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार, एक बाहरी मुख्यमंत्री के कृत्यों के खिलाफ जनाक्रोश से बनी है. लेकिन राज्य की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने और काम काज बाधित करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के काम ठप हो गए हैं और हर तरफ यह सवाल है कि राज्य में क्या हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महागठबंधन के सभी लोग केंद्र सरकार की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है. उन्होंने कहा कि संघीय शासन में मतांतर हो सकता है परंतु विपक्षी दलों की सरकार को गिरा दें, यह ठीक नहीं है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर केंद्र सरकार में हिम्मत है तो वह राज्य में धारा 356 लगा कर देखे.