रांची : हेमंत सोरेन को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. देर रात उन्हें ईडी के गेस्ट हाउस में ले जाया गया. इस बीच झारखंड में राजनीतिक हलचल एकबार फिर तेज हो गई है. वहीं, गठबंधन के विधायकों ने राजभवन से समय मांगा है. विधायक राज्यपाल से फिर मिलना चाहते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करेंगे. लेकिन जब तक राज्यपाल से मिलने का समय नहीं मिलता है तो विधायक भी कुछ कहने से इंकार कर रहे हैं.
फिलहाल, सभी राजकीय अतिथिशाला में जमा हुए है. वहीं, 3 ट्रैवलर बसें भी वहां पर लगी हैं. इन बसों से ही वे राजभवन जाएंगे. बता दें कि हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. इस दौरान गठबंधन सरकार के विधायकों ने राजभवन के लिए समय मांगा था. कुछ विधायक बुधवार रात को राज्यपाल से मिले थे और चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुनने से अवगत कराया था.