रांची : रातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमड़े पंचायत के ग्राम दहिसोत और बनहोरा के ग्रामीणों के साथ मंगलवार 21 मई को विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बैठक की. जिसमें विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के संविधान और आरक्षण को बचाने का भी चुनाव है. यह लड़ाई आर पार की है. अगर हमसब इस बार चूक गए तो कभी अपने आपको माफ नहीं कर सकेंगे. साथ ही कहा कि बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी की विकराल स्थिति में आज लोगों के सामने एकमात्र विकल्प कांग्रेस ही है. इसलिए महागठबंधन से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को वोट देकर सरकार को बदलने में अपना रोल निभाए. मौक़े पर पंचायत मुखिया नीलम तिर्की, पंचायत समिति सदस्य शिल्पा, पूर्व मुखिया संजय तिर्की, समाजसेवी संजय तिर्की, प्रकाश तिर्की, अलबिन तिर्की, रवि तिर्की, रवि प्रभाकर तिर्की, संजय लकड़ा, अजय तिर्की, कल्लू तिर्की, प्रवीण तिर्की, मिथलेश तिर्की, विरसा तिर्की, बब्लू तिर्की एवं अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : खूंटी में पुल से निचे गिरी बस, कई लोग घायल

Share.
Exit mobile version