धनबाद: शुक्रवार को जमशेदपुर के विधायक सरयू राय दूसरे दिन गांधी सेवा सदन में चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने पहुंचे. उन्होंने कहा की जिला पुलिस से हटकर जो काम करेगा वही अपराधियों पर विराम लगा सकेगा. उन्होंने कहा कि एटीएस की टीम बनाई गई है, इसे जिला पुलिस से अलग रखा जाय और इसे राज्य सरकार हैंडल करें. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर अपराध पर नियंत्रण कर सकते है. वहीं सरयू राय ने कहा कि सरकार के तरफ से जो कारवाई होनी चाहिए वो भी नही हुआ है. उन्होंने दो पहलू पर बात करते हुए कहा कि जो अपराध शहर में बढ़ रहे है उसपर नियंत्रण करना और दूसरा जो विदेश में बैठकर अपराधी संचालन कर रहे है उसे पकड़कर यहां लाने का काम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अगर मिलकर काम करे तो अपराधी नाक रगड़ते हुए चले आयेंगे.
सत्याग्रह का हुआ समापन
गांधी सेवा सदन में समाज सेवी कृष्णा अग्रवाल के द्वारा अनिश्चित कालीन सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत 30 नवंबर से शुरू किया गया था. वहीं इस आंदोलन में जमशेदपुर के विधायक सरयू राय तथा 300 समाज सेवियों तथा समाज के बुद्धिजीवी वर्गो ने समर्थन दिया. कार्यक्रम में रांची से चलकर धनबाद पहुंचे जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने कहा की अपराध को लेकर गृह सचिव से वार्ता हुई है. तथा आगे इस पर विचार नहीं हुआ तो सदन में आवाज उठाया जाएगा. सरयू राय ने गुलदस्ता देकर अनिश्चित कालीन सत्याग्रह आंदोलन का समापन करवाया.
कार्यक्रम में आप पार्टी के जिला संयोजक डीएन सिंह, पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.