Joharlive Team
जमशेदपुर। विधायक सरयू राय कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग इधर दो दिनो में उनके संर्पक में आए हैं, वे भी अपने आपको आइसोलेट कर लें। फिलहाल सरयू राय जमशेदपुर के बिष्टूपूर स्थित अपने आवास में आइसोलेट हैं।
सरयू राय ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के चेकअप के बाद मुझे कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। डॉक्टर से सलाह के बाद अभी मैं घर पर हूं। दो दिन पूर्व ही मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। मेरे संपर्क में आये सभी लोग खुद को आइसोलेट करें और जांच करवा लें।