रांची। कैश कांड के मामले में आरोपित कांग्रेस के खिजरी विधायक राजेश कच्छप सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे। मामले को लेकर सोमवार को विधायक के वकील चंद्रभानु भी ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि विधायक राजेश कश्यप के पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा गया है।
विधायक राजेश कच्छप के व्यस्तताओं का हवाला देते हुए समय मांगा गया है। फिलहाल विधायक दिल्ली मे हैं। इससे पूर्व विधायक से संपर्क करने पर उन्होंने बताया था कि मैं रांची से बाहर हूं। अपनी कुछ व्यस्तताओं का हवाला देते हुए उन्होंने ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि ईडी को ईमेल के जरिए जानकारी दे दी गई है। फरवरी के पहले सप्ताह में वह ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए जाएंगे।