रांची: फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम की नाराजगी की चल रही खबरों के बीच उन्होंने चंपई सोरेन सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है. रांची स्थित अपने आवासीय परिसर में चंपई सोरेन सरकार के गठन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सरकार को मेरा समर्थन रहेगा लेकिन नई सरकार में भी मेरे कुछ मुद्दे हैं. साथ ही लोबिन हेंब्रम ने कहा कि तत्कालीन सरकार में जो शराब बेचने को लेकर छत्तीसगढ़ मॉडल लाया गया था उसका वह विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार शराब बंदी को लागू करें.
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड राज्य जिस उद्देश्य के साथ अलग हुआ था वह पूरा नहीं होता दिख रहा है. मूलवासी-आदिवासियों के जल जंगल और जमीन की रक्षा नहीं हो पा रही है इसीलिए नई सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द एसपीटी और सीएनटी एक्ट लागू किया जाए. वहीं विस्थापन आयोग के भी गठन की मांग उन्होंने की. उन्होंने दोहराया की नई सरकार को उनका तहे दिल से समर्थन है. फ्लोर टेस्ट में वो सदन में मौजूद रहेंगे. वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने दुख जताया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- उत्पीड़न एवं प्रतिशोध पर प्रहार करने वाला दल है भाजपा