पलामू : पाटन प्रखंड के जंघासी से बनासो तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड का शिलान्यास पाटन छतरपुर विधायक पुष्पा देवी व पूर्व सांसद मनोज कुमार ने किया. यह रोड 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाला है. मौके पर पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि इस रोड के बनने पब्लिक को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी. यह बाहुल्य अनुसूचित जनजाति का इलाका है, उन्हें इस रोड का फायदा मिलेगा. पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि पाटन प्रखंड में कई रोड का टेंडर हुआ है चारों तरफ विकास के मामले में रोड का जाल बिछाया जाएगा. किशुनपुर और नावा जयपुर को प्रखंड बनाने के लिए सदन मे मामला उठाया जाएगा. हर संभव कोशिश की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : एफएमसीजी कंपनी के मालिक राहुल गुप्ता से मांगी 1 करोड़ रंगदारी, टीपीसी के नाम से आया व्हाट्सऐप कॉल

पुष्पा देवी ने पूर्व विधायक पर कसा तंज

वहीं, विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि झारखंड सरकार लूटने का काम कर रही है. आप लोगों की दुआ व आशीर्वाद से विधायक बनी हूं. उज्ज्वला योजना का लाभ क्षेत्र के हर घर को मिला है. केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवास का लाभ दिया है. महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू होने वाला है. अबकी बार राज्य सरकार को कबाड़ कर फेंक देना है. वहीं, पूर्व विधायक को लेकर पुष्पा देवी ने कहा कि 25 सालों में जो विधायक काम नहीं किया है, वो हम करके दिखा रहे हैं. शिलान्यास के मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, जिला परिषद विधायक प्रतिनिधि उमेश सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रदेव सिंह, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, किशनपुर मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे, जालंधर यादव, गुड्डू सिंह, चंदन दुबे, जंगासी मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, शुभम क्रांति, कामता सिंह, अजीत मेहता, नीलिमा देवी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : आज रांची आ रहे हैं जेपी नड्डा, भाजपा के मिशन 2024 का करेंगे शंखनाद

Share.
Exit mobile version