लातेहार : लातेहार प्रखंड के मनिका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परसही पंचायत में विधायक रामचंद्र सिंह ने कुल तीन सड़कों का शिलान्यास किया, जिनकी लागत करीब 3 करोड़ 10 लाख रुपये हैं.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें दुबारा सेवा करने का मौका दिया हैं और वह पिछले कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए थे, उन्हें इस कार्यकाल में आवश्य पूरा करेंगे. प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया गया हैं और उन्हें समय रहते पूरा किया जाएगा.
इस अवसर पर लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि पंकज तिवारी, परसही पंचायत की मुखिया अनीता देवी, बेंदी पंचायत के मुखिया रामदयाल उरांव, और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इस सड़क निर्माण परियोजना से क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर सड़क परिवहन की सुविधा मिलेगी, जिससे स्थानीय विकास को गति मिलेगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा.
Also Read : झारखंड जमीन घोटाले की जांच में नया मोड़: CID का रांची DC को पत्र