रांची: डुमरी विधानसभा के विधायक जयराम महतो ने आज अपना 30वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ धनबाद के मेमको मोड़ स्थित एक निजी होटल में केक काटा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया. विधायक ने खुद भी रक्तदान किया, वहीं उनके समर्थकों ने भी इस नेक काम में हिस्सा लिया. बातचीत के दौरान जयराम महतो ने कहा कि “हमारे युवा राह चलते अपना खून बहा रहे हैं, हम चाहते हैं कि वे किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करें. इसलिए मैंने अपने 30वें जन्मदिन के मौके पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया है.”
बीसीसीएल के क्वार्टरों में लोगों के अवैध कब्जे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि “यदि कोई मजबूर व्यक्ति बीसीसीएल के क्वार्टरों में रहता है, तो एक टीम बनाकर उनकी स्थिति का समाधान किया जा सकता है. लेकिन अगर बड़े माफिया या नेताओं के रिश्तेदार अवैध कब्जा कर रहे हैं, तो यह गंभीर मामला है और इसे हल करने की जरूरत है.” बेरो़जगारी पर जयराम महतो ने कहा कि बेरो़जगारी को दूर करने के लिए एक मजबूत योजना और रोड मैप तैयार किया जा रहा है, और इस पर वे काम कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने बेरमो में सीसीएल की घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे ऐसे मामलों में हमेशा आक्रामक रहेंगे और लोकतंत्र की जिम्मेदारी उठाने वालों से काम करने की उम्मीद रखते हैं.