जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया पंचायत अंतर्गत जबरदहा टू गांव में अज्ञात बीमारी से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक में जुगल मुर्मू 30 वर्ष एवं उमेश मुर्मू 35 वर्ष शामिल हैं. दोनों एक ही परिवार के सगे भाई है. वहीं लोगों ने बताया कि पिछले दस अक्टूबर को उनकी मां सिमोती मरांडी की भी मौत हो चुकी है. मां की मौत का कारण जॉन्डिस और बुखार बताया गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को सूचित किया. सूचना मिलते ही विधायक मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने घर वालों से मौत का कारण पूछा तो बताया कि बुखार और जांडिस बीमारी थी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में प्रत्येक घरों में एक दो सदस्य कई दिनों से बुखार पीड़ित है.
जड़ी-बूटी से चल रहा था इलाज
मृतक उमेश मुर्मू की पत्नी सरस्वती सोरेन एवं जुगल मुर्मू की पत्नी फूलमनी सोरेन ने बताया कि अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला. घर की स्थिति बहुत खराब है. बीमार का इलाज नहीं करा पाने की वजह से ही मौत हो गई है. जॉन्डिस और बुखार का जड़ी बूटी से इलाज चल रहा था, लेकिन ठीक नहीं हुआ. 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत हो गई.