Joharlive Team
रांची। देवघर जिला में विधायक फंड का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है। निजी जगहों में विधायक फंड से राशि निकाल कर लगाया जा रहा है। यह काम की राशि विधायक नारायण दास की अनुशंसा के बाद हो रही है। मामला देवघर प्रखंड के गिधनी स्थित एक निजी स्कूल में सामुदायिक शौचालय का है। देवघर विधायक नारायण दास ने विधायक कोष से एक निजी स्कूल में सामुदायिक शौचालय बनवा दिया। अब इस मसले पर दिन पर दिन बवाल शुरु हो रहा है। अब विधायक अपनी गलती को स्वीकार न कर, विभाग के लोगों पर दोष लगाने में लगे हुए है।
संत मेरी इंग्लिश स्कूल में बना है सामुदायिक शौचालय
विधायक फंड से यह सामुदायिक शौचालय गिधनी स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल के परिसर में बना है। जानकारों की मानें, तो पब्लिक मनी या एमएलए फंड का इस्तेमाल निजी स्कूल में नहीं किया जा सकता है। इस बाबत पूछे जाने पर देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि विधायक का काम सिर्फ अनुशंसा करना है। कार्य संपादन की जिम्मेदारी विभाग और उसके अधिकारियों की होती है। हालांकि यह पूरा सच नहीं है। नियमानुसार, विधायक कोष की योजना वहीं खर्च की जाती है जहां विधायक द्वारा कार्य करने के लिए अनुशंसा की जाती है। यानि देवघर विधायक ने निजी स्कूल में सामुदायिक शौचालय बनवाने की अनुशंसा की, फिर विभाग ने इस पर कार्य शुरु किया। अब सवाल यह भी उठता है कि निजी स्कूल के कैंपस में बने इस सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है? बहरहाल, जानकारों के अनुसार यह साफतौर पर वित्तीय अनियमितता का मामला है।